होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

10 अगस्त से गहलोत सरकार देगी फ्री मोबाइल, जयपुर में यहां लगेंगे शिविर...कौनसे डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाने हैं?

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज 10 अगस्त से होगा। इसमें चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन दिया जाएगा। इसके लिए जयपुर जिले में 28 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
09:15 AM Aug 08, 2023 IST | BHUP SINGH

जयपुर। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आगाज 10 अगस्त से होगा। इसमें चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन दिया जाएगा। इसके लिए जयपुर जिले में 28 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 6 तो वहीं पंचायत समिति मुख्यालय पर 22 शिविरों लगेंगे। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि लाभार्थी को शिविर में आते समय जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना जरूरी होगा। अध्ययनरत छात्राएं अपने साथ आईडी/ एनरोलमेंट, विधवा को पीपीओ कार्ड साथ लाने होंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-प्रदेश की सियासत पहुंची दिल्ली कोर्ट तक : मजिस्ट्रेट ने पूछा, केस की जानकारी है? गहलोत ने कहा, ‘यस’

जिला मुख्यालय पर इन क्षेत्रों में आयोजित होंगे शिविर

शिविर आयोजन क्षेत्र, आयोजन का स्थान
निगम हेरिटेज वार्ड 1-30, चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार, जयपुर
निगम हेरिटेज वार्ड 31-54, सामु. के न्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल
निगम हेरिटेज वार्ड 55-75, महारानी कन्या उ. मा. विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर
निगम हेरिटेज वार्ड 75-100, लाल बहादुर शास्त्री, सामु. भवन, राजा पार्क
निगम ग्रेटर वार्ड 1-64, सामु. भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर, जयपुर
निगम ग्रेटर वार्ड 65-150, सामु. भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर

चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को 10 अगस्त से मिलेगा स्मार्टफोन

पंचायत समिति शिविर, आयोजन का स्थान

आमेर-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लबाना
बस्सी- पंचायत समिति, बस्सी

चाकसू-राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय, चाकसू
दूदू-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ददूू
गोवन्दिगढ़- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय, चौमूं रेलवे स्शटे न
जालसू- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालसू
जमवारामगढ़- नया ग्राम पंचायत भवन, जमवारामगढ़
झोटवाड़ा- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालवाड़
कोटपूतली- राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली
पावटा- महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रागपुरा
फागी- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फागी

यह खबर भी पढ़ें:-‘मोदी को देख नहीं लगता वो देश के PM हैं’ गहलोत बोले- मैं राजस्थान का प्रथम सेवक, काम पर लड़ूंगा चुनाव

पंचायत समिति शिविर, आयोजन का स्थान

जोबनेर- एसके एन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोबनेर
सांभर- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेड़ीराम
सांगानेर- राजीव गांधी सेवा के न्द्र, मुहाना
शाहपुरा- राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा
विराटनगर- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विराटनगर
आंधी -राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंधी
किशनगढ़-रेनवाल- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचकोड़िया
कोटखावदा-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटखावदा
माधोराजपुरा- राजकीय बालिका उ. मा. विद्यालय, मोधोराजपुरा
मौजमाबाद- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मौजमाबाद
तुंगा-तहसील परिसर, तुंगा

Next Article