भारत का लक्ष्य श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
IND vs SL 3rd ODI : तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले तीसरे मुकाबले में क्लीन स्वीप करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। भारतीय टीम में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप की तैयारी के लिहाज से पहले दो वनडे अच्छे रहे थे। रोहित, शुभमन गिल और विराट कोहली ने गुवाहाटी में पहले वनडे में बल्ले से अच्छी फॉर्म दिखाई थी।
भारत को चौथी बार क्लीन स्वीप करने का मौका
भारतीय टीम के पास चौथी बार श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने का मौका है। बता दें कि अभी तक दोनों टीमों के बीच 19 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गईं। इनमें 14 बार भारत और 2 बार श्रीलंका को जीत मिली। इनमें 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। जिनमें तीन बार भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सभी मैच जीतते हुए क्लीन स्वीप किया। आज जीतने पर भारतीय टीम चौथी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे में क्लीन स्वीप करेगा।
कुलदीप यादव ने किया कमाल का प्रदर्शन
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप दूसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे और श्रीलंका की बल्लेबाजी को मध्य ओवरों में तहस-नहस किया था।
जानिए कब कहां खेला जाएंगा भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे
भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और बारिश की संभावना 10 फीसदी का अनुमान है। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 2-0 से बनाई बढ़त
बता दें कि गुवाहाटी और कोलकाता में पहले दो वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। पहला मुकाबला भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए है। वहीं दूसर मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से पटखनी दी थी।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका टीम : दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।