न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने उतरेगी रोहित की सेना, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
IND vs NZ 2st ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (शनिवार) को दोपहर 1:30 बजे से रायपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज जीतने पर होंगी। जबकि न्यूजीलैंड यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगा। अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे जीत लेती है तो लगातार 7वीं वनडे घरेलू सीरीज जीत लेगी। आकडों की बात करें तो बीते 4 साल से अपने घर में वनडे सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले उसे 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हराया था।
भारतीय टीम का पलड़ा भारी
तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इस वक्त भारत के सभी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव बेहतरीन फॉर्म में है। दोनों गेंदबाज टीम को लगातार विकेट दिला रहे हैं।
भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेला जायेगा। मौसम विभाग की माने तो बारिश की आशंका नहीं है। यहां का तापमान 14 से 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। रायपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकता है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी।
जानिए दोनों टीमों की संभावित पॉसिबल प्लेइंग-11
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव।
न्यूजीलैंड टीम : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, टॉम लॉथम (कप्तान), हैनरी निकोलस, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।