होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी, चोटिल हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी

05:30 PM May 23, 2023 IST | Mukesh Kumar

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल मेदान पर खेला जायेगा। लेकिन इस फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली चोटिल हो गए है। जिसकी वजह से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। बता दें कि रविवार को बेंगलुरु में आरसीबी और जीटी के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें गुजरात ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर प्ले ऑफ से बाहर कर दिया है।

यह खबर भी पढ़ेंं:- IPL 2023 : अर्जुन तेंदुलकर से लेकर जोफ्रा आर्चर तक, इन 5 खिलाड़ियों ने डाले सबसे महंगे ओवर

बता दें कि कोहली गुजरात की पारी के 15वें ओवर में विजय शंकर का बाउंड्री के पास कैच लपका था। इस प्रयास में वो चोटिल हो गए, उन्हें चलने में परेशानी महसूस हुई, इसके बाद विराट कोहली मैदान से बाहर चले गए और फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं लौटे। मैच के बाद आरसीबी के प्रमुख कोच संजय बांगर ने कहा है कि कोहली के घुटने में चोट की पुष्टि की और कहा कि उम्मीद करता हूं कि चोट गंभीर नहीं हो।

डब्लूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम तीन बैचों में रवाना होगी
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए भारतीय टीम के सदस्य तीन बैच में रवाना होंगे। आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम का पहला बैच 23 मई को उड़ान भरेंगा। वहीं दूसरा बैच 24 मई को पहले दो प्ले-ऑफ मैचों के बाद जायेगा। आखरी बैच 28 मई के फाइनल के बाद 30 मई को रवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्लूटीसी फाइनल 7 से 12 जून तक ओवल में खेला जायेगा।

डब्लूटीसी फाइनल के लिए घोषित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Next Article