होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Indian Railway की नई पहल, नवरात्रि पर ट्रेन में मिलेगी स्पेशल व्रत थाली, जानिए कैसे मंगा सकेंगे खाना

नवरात्रि के अवसर पर भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक नई पहल करते हुए व्रत करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है।
12:09 PM Sep 26, 2022 IST | Sunil Sharma

नवरात्रि के अवसर पर भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक नई पहल करते हुए व्रत करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। IRCTC ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना देते हुए बताया कि अब ट्रेन में व्रत करने वाले लोगों के लिए नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली लॉन्च की गई है। यह पूरी तरह से फलाहारी होगी और व्रत करने वाले यात्री इसे खाकर अपने पेट भर सकेंगे।

Indian Railway ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस बारे में एक ट्वीट करते हुए भारतीय रेलवे ने लिखा, ‘नवरात्रि के शुभ अवसर पर भारतीय रेलवे आपके लिए व्रत थाली सुविधा लेकर आया है, इस सुविधा के तहत आप 26/09/22 से 05/10/22 तक विशेष मेन्यू से खाना ऑर्डर कर सकेंगे।’

देश भर के 400 स्टेशनों पर यात्री कॉल करके थाली मंगा सकेंगे

रेलवे की ओर से पूरे देश में लगभग 400 स्टेशनों पर यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए आप अपने टिकट के साथ भी बुकिंग करवा सकेंगे। यात्री स्पेशल व्रत वाली थाली मंगवाने के लिए 1323 पर कॉल करके भी ऑर्डर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Indian Railway: सीनियर सिटीजन, खिलाड़ियों और अन्य को फिर मिलेगी ट्रेन किराए में छूट! यहां पढ़ें पूरी खबर

आप चाहे तो ‘Food on Track’ ऐप से भी ऑर्डर कर सकते हैं या फिर भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://ecatering.irctc.co.in से भी अपना ऑर्डर बुक करवा सकते हैं। बुकिंग करवाने के बाद आपकी यात्रा के दौरान स्पेशल थाली आप तक पहुंचा दी जाएगी।

क्या होगा मेन्यू और क्या होगी IRCTC व्रत थाली की कीमत

IRCTC द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मेन्यू में 4 तरह का खाना परोसा जाएगा। इनकी कीमत और मेन्यू निम्न प्रकार है-

यह भी पढ़ें: शाकाहारी यात्रियों के लिए IRCTC का बड़ा ऐलान, ट्रेन में मिलेगा शुद्ध शाकाहारी खाना, ISKCON करेगा सप्लाई

99 रुपए की थाली – फल, कुट्टू की पकोड़ी, दही
99 रुपए की थाली – 2 परांठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर
199 रुपए की थाली – 4 परांठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी
250 रुपए की थाली – पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा

Next Article