For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Indian Railway: क्या बदल गया तत्काल टिकट का टाइम, जानिए क्या कहा IRCTC ने

06:18 PM Apr 15, 2025 IST | Ashish bhardwaj
indian railway  क्या बदल गया तत्काल टिकट का टाइम  जानिए क्या कहा irctc ने

Indian Railway: अगर आप को भी ट्रेन से यात्रा करना पसंद है तो आपके लिए जरुरी साबित हो सकती है। रेलवे की तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट कैसे बुक की जाती है। IRCTC ने यात्रियों के लिए ट्रेन की तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग के लिए एक निश्चित समय तय किया है। लेकिन पिछले कुछ समय से खबरे सामने आ रही थी कि रेलवे ने तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में बदलवा किया गया है। इसके बाद अब आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इसको लेकर जानकारी दी है।

Advertisement

IRCTC ने खबरों पर लगाया पूर्ण विराम
बता दें कि आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट सेवाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। IRCTC ने लिखा- सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ पोस्ट प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय का उल्लेख किया गया है। एसी या नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में इस तरह का कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। साथ ही रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ऐसी अफवाहों और भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट पर ध्यान न दे।

.