450 रुपए पर जाएगा सरकारी बैंक का शेयर, सालभर में दिया मल्टीबैगर रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, होगा मुनाफा
Indian Bank Share Price : कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को इंडियन बैंक का शेयर 2.51% की तेजी के साथ 390.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 11 अगस्त 2022 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 182.15 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में चढ़कर 390 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 114.33% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:-रोज 100 रुपए का निवेश कर बने करोड़पति, यहां इंवेस्ट करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न
बता दें कि इंडियन बैंक के शेयर 8 अगस्त 2023 को 409 रुपए के हाई लेवल पर पहुंच गए थे, जो 52 वीक का उच्चतम स्तर है। इस अवधि के दौरान इंडियन बैंक के शेयर सालभर में 125 फीसदी उछले हैं और इस साल की शुरुआत से 38% बढ़ चुका हैं।
जानिए कंपनी के जून तिमाही के नतीजे
बीते 27 जुलाई को इंडियन बैंक ने जून 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। इस तिमाही में इंडियन बैंक का लाभ 41 फीसदी की सालाना वृद्धि (YoY) के साथ 1709 करोड़ रुपए पर आ गया। पिछले साल की इसी समय अवधि में बैंक को 1213 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। जून तिमाही में नेट प्रॉफिट इनकम (NII) वार्षिक आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 5703 करोड़ रुपए हो गई, जो Q1FY22 में 4534 करोड़ रुपए थी।
इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
इंडियन बैंक के शेयर को लेकर एक्सपर्ट ब्रोकर ने सलाह दी है कि इस शेयर की कीमत 400 रुपए पर मजबूत प्रतिरोध के साथ दैनिक चार्ट पर अधिक खरीदी गई है। निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली करनी चाहिए। वहीं यह शेयर 320 रुपए तक लुढ़क सकता है। ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज ने बैंक के लिए टारगेट प्राइस को पहले के 420 रुपए से बढ़ाकर 450 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज शेयर खान ने भी इस स्टॉक 395 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है।