सरकारी नौकरी : सेना में 196 पदों पर भर्ती जारी, 19 जुलाई तक करें आवेदन
जयपुर। भारतीय सेना शॉर्ट सर्विस कमीशन द्वारा टेक्निकल ऑफिसर के 196 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसकी लास्ट डेट 19 जुलाई है। इस भर्ती में 62वें शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल में 175 पुरुष पदों पर व 33वें शॉर्ट सर्विस कमीशन एसएससीडब्ल्यू टेक्निकल में 19 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी। इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन, बीई, बीटेक या इंजीनियरिंग की अन्य डिग्री होना जरूरी है।
यह खबर भी पढ़ें:-AIIMS जोधपुर में भर्ती शुरू, इन 303 पदों पर कर सकते हैं आवेदन
पदों की संख्या : 96
वैकेंसी डिटेल्स
62वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (SCC) तकनीकी अधिकारी पुरुष 175 -पद
33वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSCW) तकनीक अधिकारी-महिला-19 पद
SSCW टेक और नॉन-टेक (केवल रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए)-02-पद
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए कम से कम से आयु 20 वर्ष तय है और अधिकतम उम्र कैटेगरी वाइज 27/35 वर्ष तय की गई है। वह अतिरिक्त श्रेणी के लिए आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
उम्मीदरों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक में इंजीनियरिंग डिग्री होने चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:-CBSE Supplementary Exam 2023: 6 जुलाई से शुरू होंगे सीबीएसई सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल एग्जाम, सूचना जारी
सैलरी
उम्मीदवारों को सिलेक्ट होने के बाद 56 हजार 100 रुपए से लेकर 2 लाख 50 हजार रुपए मासिक सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारेां को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को मेडिकली फिट होना अनिवार्य है।