For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान लोकसभा चुनाव में क्या रहा इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन, जानिए 25 सीटों पर कहां किसको जीत

राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए नतीजे काफी चौंकाने वाले आए है। जानिए किस सीट पर कौनसी पार्टी जीत दर्ज की है।
03:31 PM Jun 04, 2024 IST | Kunal Bhatnagar
राजस्थान लोकसभा चुनाव में क्या रहा इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन  जानिए 25 सीटों पर कहां किसको जीत

Rajasthan Election Result: राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए नतीजे काफी चौंकाने वाले आए है। जानिए किस सीट पर कौनसी पार्टी जीत दर्ज की है।

Advertisement

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने इन सीटों पर हासिल की जीत

  • सीकर- इंडिया गठबंधन के अमराराम चुनाव जीते राजस्थान
  • टोंक-सवाई माधोपुर - कांग्रेस के हरीश मीणा जीते
  • बाड़मेर- कांग्रेस के उमेदाराम बेनीवाल चुनाव जीते
  • बांसवाड़ा- इंडिया गठबंधन के राजकुमार जीते राजस्थान
  • करौली धौलपुर- कांग्रेस के भजन लाल चुनाव जीते
  • दौसा- कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा चुनाव जीते
  • कांग्रेस की संजना जाटव भरतपुर से जीती
  • कांग्रेस के कुलदीप गंगानगर से जीते
  • आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल नागौर से जीते
  • कांग्रेस के राहुल कस्बा चूरू से जीते
  • झूंझूनू से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला की जीत

बीजेपी के उम्मीदवार इन सीटों पर जीते

  • बीजेपी के पी पी चौधरी पाली से जीते
  • जयपुर ग्रामीण भाजपा उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह जीते
  • मंजू शर्मा जयपुर शहर से जीती
  • भागीरथ चौधरी अजमेर से जीते
  • बीजेपी से महिमा कुमारी राजसमंद से जीती
  • बीजेपी से दुष्यंत सिंह झालावाड़ से जीते
  • BJP के अर्जुनराम मेघवाल की जीत
  • बीजेपी के मानना लाल रावत उदयपुर से जीते
  • बीजेपी के लूम्भा राम जालोर से जीते
  • बीजेपी के सी पी जोशी चितोडगढ़ से जीते
  • अलवर लोकसभा से बीजेपी के भूपेंद्र यादव की जीत
  • जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत
  • कोटा से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला की जीत
  • भीलवाड़ा से बीजेपी के दामोदर अग्रवाल की जीत

(खबर अभी अपडेट की जा रही है।)

.