होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

India Vs New Zealand: भारत को 274 रन का टारगेट, डेरिल मिचेल का शतक

विश्व कप 2023 में रविवार को अपने पांचवें मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। यह मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन बनाए हैं।
06:02 PM Oct 22, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

India Vs New Zealand: विश्व कप 2023 में रविवार को अपने पांचवें मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। यह मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन बनाए हैं। भारत को अब 274 रन बनाने है।

मोहम्मद शमी ने 5 विकेट

मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए, वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। एक-एक सफलता मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी मिली।

मिचेल की शतकीय पारी

नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे डेरिल मिचेल (130) ने शतकीय पारी खेलते हुए नबाद रहे।, जबकि रचिन रवींद्र ने अर्धशतक जमाते हुए 75 रन जमाया। ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए है।

बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाज नहीं ले सके विकेट

पावरप्ले में शुरुआत के बाद रचिन रवींद्र (75 रन) और डेरिल मिशेल ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि भारतीय स्पिनर शुरुआती दबाव का फायदा नहीं उठा सके। 11वें ओवर से 30वें ओवर के बीच कीवी टीम ने कोई विकेट नहीं खोया और 113 रन बनाए। यहां टीम का स्कोर 30 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन था।

प्लेइंग-11 टीमें

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Next Article