भारत ने श्रीलंका को दिया 378 रन का लक्ष्य, विराट कोहली ने ठोका शतक
IND vs SL 1st ODI : विराट कोहली के तूफानी शतक के बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए है। भारत की और से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए है। उन्होंने 87 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा है। विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा (83), शुभमन गिल (70), केएल राहुल (39), श्रेयस अय्यर (28), का योगदान दिया है।
विराट कोहली ने ठोका शतक
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका है। उन्होंने 87 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा है। कोहली के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने भी अर्धशतक बनाया। लोकेश राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया।
इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पावर-प्ले में धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे। रोहित और गिल ने क्रमश: 83 और 70 रन बनाए। इससे पहले, विशाल स्कोर के लिए 143 रनों की पहले विकेट के लिए साझेदारी की। इसके बाद, कोहली ने 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से रजिथा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, दासुन शनाका और धनंजया डी सिल्वा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका टीम : दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।