भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 91 रनों से हराया, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा
IND vs SL 3rd T20 Match : भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे। टीम में सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए है। उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 137 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका (15) और कुसल मेंडिस (23) ने श्रीलंका को ठोस शुरूआत दी, लेकिन वह इसे बनाए रखने में असफल रहे और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। दासुन शनाका (23), धनंजय डी सिल्वा (22) और चरिथ असलंका (19) ने शुरूआत की, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके, श्रीलंका को 16.4 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट होकर 91 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
भारत के गेंदबाजों ने की कमाल की गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए है। जबकि हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट चटकाए और अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया। तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना, हालांकि पहला विकेट जल्दी खो दिया, इशान किशन ने पारी के पहले ही ओवर में मदुशंका की स्विंगिंग बाउंसिंग डिलीवरी में अपना विकेट गंवा दिया। शुभमन गिल ने भी पहली नौ गेंदों में अपना खाता खोलने के लिए संघर्ष किया, हालांकि उन्होंने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंद में 35 रन बनाये। स्पिन गेंदबाजों के आते ही त्रिपाठी ने महेश तीक्षणा को निशाना बनाया और पांचवें ओवर में तीन चौके लगाये। त्रिपाठी ने करूणारत्ने को दो छक्के लगाये। भारत ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 53 रन जोड़े।
सूर्यकुमार ने खेली तूफानी पारी
श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली है। उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली है। वहीं हार्दिक पंड्या (4) और दीपक हुड्डा (4) सस्ते में आउट हो गए। दूसरे छोर पर सूर्यकुमार की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही जिन्होंने 45 गेंदों में अपना तीसरा टी20 शतक जड़ा, उन्होंने अपनी पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाए और 51 गेंदों में नाबाद 112 रन ठोक डाले आखिर में अक्षर पटेल ने सिर्फ 9 गेंद में 4 चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए।