For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

10:30 AM Jan 19, 2023 IST | Mukesh Kumar
पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया  सीरीज में बनाई 1 0 की बढ़त

IND vs SA 1st ODI : शुभमन गिल के दोहरे शतक के बदौलत भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया है। न्यूजीलैंड की तरह से माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

Advertisement

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 आवेर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए है। वहीं शुभमन गिल ने 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 149 गेंदों पर 208 रन बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा (34) और सूर्यकुमार यादव (31) रनों का योगदान दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से सिराज के अलावा, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।

शुभमन गिल ने ठोका दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 208 रन बनाए है। हालांकि लास्ट ओवर में वो हेनरी शिप्ले की दूसरी गेंद पर ग्लेन फिलिस को कैच दे बैठे। इसके साथ ही शुभमन गिल सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए है।

न्यूजीलैंड की धीमी शुरूआत
भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत धीमी रहीं, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 42 रन बनाए। डेवोन कॉनवे (10) को सिराज ने आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद, सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर कुछ शानदार शॉट खेले। लेकिन 13वें ओवर में शार्दुल ने शाहबाज के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद कुलदीप ने निकोल्स हेनरी (18) और डेरिल मिचेल (9) को आउट कर न्यूजीलैंड को बैक फुट पर धकेल दिया। 17.4 ओवर में न्यूजीलैंड ने 89 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।

इस दौरान टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने पेसरों और स्पिनरों को धर्यपूर्वक खेलते हुए टीम के लिए कुछ रन बनाए। 24.3 ओवर में शमी ने फिलिप्स (11) को बोल्ड कर 110 रनों पर ही न्यूजीलैंड टीम आधी को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद, माइकल ब्रेसवेल ने कुछ चौके लगाए। लेकिन 28.4 ओवर में सिराज ने लाथम (24) को वाशिंगटन के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को 136 रनों पर छठा झटका दिया। ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने जीत के अंतर को कम करते हुए मैच का पासा पलटने का प्रयास किया। दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ शॉट खेले और शतकीय साझेदारी की।

इस दौरान, शानदार बल्लेबाजी करते हुए ब्रेसवेल ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद, भी उनका बल्ला खामोश नहीं रहा और चौके-छक्कों की बरसात कर दी, इसके बाद मोहम्मद सिराज सेंटनर (57) को आउट किया। इसी ओवर में सिराज ने हेनरी शिपले (0) को बोल्ड कर मैच का पासा पलट दिया। जिससे 46 ओवर के बाद न्यूजीलैंड को 294 पर 8वां झटका लगा। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 24 गेंदों में 56 रन चाहिए थे। वहीं भारतीय टीम को 2 विकेट की तलाश थी। 49वें ओवर में हार्दिक ने फग्र्यूसन को 8 रन पर पवेलियन भेज दिया। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 20 रन चाहिए थे, लेकिन शार्दुल ने सिर्फ 7 रन देकर भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने के लिए 12 रन से जीत दिलाई। न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑल आउट हो गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड की टीम : ड्वेन कॉन्वे, फिन एलेन, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, ब्लेयर टेकनर, लोकी फर्ग्युसन।

.