For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

भारत ने डकवर्थ-लुईस पद्धति से आयरलैंड को 5 रन से हराया, सेमीफाइनल में पक्की की जगह

12:44 PM Feb 21, 2023 IST | Mukesh Kumar
भारत ने डकवर्थ लुईस पद्धति से आयरलैंड को 5 रन से हराया  सेमीफाइनल में पक्की की जगह

Womens T20 WC 2023 : टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने सोमवार को ग्रुप-2 में अपने लास्ट मैच में आयरलैंड को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 5 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। इससे पहले भी टीम इंडिया 2018 और 2020 के सीजन में टॉप-4 में जगह बनाई थी। 2020 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मुकाबला खेला था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया विश्वविजेता बनी थी।

Advertisement

बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना (87) बनाए है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन ही रन बनाए। लेकिन मैच के बीच में ही बारिश आ गई। जब टीम इंडिया डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 5 रन से आगे थी। बारिश नहीं रुकने की वजह से भारत को विजयी घोषित किया गया।

पहले ही ओवर में आयरलैंड ने गंवाए 2 विकेट
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। ओपनर एमी हंटर ने पहले ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया है। एमी दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हुई थी। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर रेणुका सिंह ठाकुर ने ओरला प्रेंडरग्रास्ट को 0 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ओपनर गेबी लुईस और कप्तान लौरा डिलेनी ने आयरलैंड की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप की। दोनों ने अच्छे शॉट्स खेलना शुरू ही किए थे कि बारिश शुरू हो गई।

स्मृति मंधाना ने खेली 87 रनों की पारी

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए है। आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने अपने करियर की सबसे बेस्ट पारी खेली है। उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रनों की तूफानी पारी खेली है। इनके अलावा शेफाली वर्मा ने 24 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 19 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से लौरा डिलेनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए है। ओरला प्रेंडरगास्ट 2 और एरलीन केली को एक विकेट मिला है।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय महिला टीम : स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।

आयरलैंड टीम : लौरा डिलेनी (कप्तान), एमी हंटर, गेबी लुईस, लुईस लिटिल, एरलीन केली, मैरी वालड्रॉन, ओरला प्रेंडरगास्ट, एमीर रिचर्डसन, लीह पॉल, कारा मरे, जॉर्जिना डैमप्सी।

.