For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट कल, 100वां टेस्ट खेलेंगे पुजारा, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

07:12 PM Feb 16, 2023 IST | Mukesh Kumar
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट कल  100वां टेस्ट खेलेंगे पुजारा  जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Ind Vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि भारत ने नागपुर टेस्ट जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है। यह मैच भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए खास होगा, क्योंकि इस मुकाबले पर पुजारा अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे। इसके साथ ही वो 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बनेंगे। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 4 टेस्ट मैचों में से 3 मैच जीतने जरुरी है। इसके साथ ही भारत को टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर आने का दबाव है।

Advertisement

दिल्ली में 36 साल से नहीं हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया दिल्ली के मैदान में पिछले 36 साल से कोई भी मैच नहीं हारी है। भारत ने यहां आखिरी मुकाबला 1987 में हारा था। हालांकि, दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के लिए जीतना असंभव सा है, क्योंकि इस मैदान का रिकॉर्ड कंगारूओं के पक्ष में नहीं है। कंगारू टीम इस मैदान पर पिछली बार 64 साल पहले 1959 में जीती थी। अगर पेट कमिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया भारत को हरा देती है तो यह उनकी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

जानिए दोनों टीमों में से किसका पलड़ा है भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 102 टेस्ट मैच खेले गए है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 43 और भारत ने 30 मैच जीते है। आकड़ों के हिसाब से भारत की तुलना ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतर है, लेकिन अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है।

WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को सीरीज जीतनी जरूरी

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को चार मैचों की सीरीज में से 3 टेस्ट जीतने जरूरी है। हालांकि भारत नागपुर टेस्ट जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट जीतते ही भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नबर-1 बन जायेगा। अगर भारत यह मुकाबला हार जाता है तो फिर भारत को दोनों मुकाबले जीतने जरूरी होगे।

स्पिनर्स गेंदबाजों के लिए मददगार है यह पिच
दिल्ली की पिच स्पिनर्स गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है, पुराने रिकॉर्ड देखें तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिले है। हालांकि पिच पर पानी का डाला गया है, रोलिंग की गई और पिच पर ज्यादा घास नहीं है। ऐसे में पिच पर हल्की नमी भी रह सकती है। जिससे स्पिनर्स की बॉल थोड़ी रुककर आयेगी।

जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और टॉड मर्फी।

.