होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

'ये लोग कभी एक-दूसरे की शक्ल नहीं देखते थे...' INDIA गठबंधन पर सीपी जोशी बोले- ये मजबूरी का संगम

राजस्थान में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने इंडिया गठबंधन को लेकर तीखा हमला बोला है.
03:26 PM Jan 27, 2024 IST | Avdhesh

INDIA Alliance: देश की सियासत में इन दिनों बिहार सरकार की उठापटक को लेकर घमासान मचा हुआ है जहां नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों को लेकर बाजार गरम है. वहीं इंडिया गठबंधन की कमजोर होती कड़ियां एक-एक कर सामने आ रही है जहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल पहुंची तो ममता ने तीखे तेवर दिखाए वहीं बिहार पहुंचने से पहले नीतीश कुमार भी अपनी पुरानी राहों में जाते दिख रहे है. इस बीच राजस्थान से लेकर दिल्ली और बिहार में सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. राजस्थान में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने भी इंडिया गठबंधन को लेकर तीखा हमला बोला है.

सीपी जोशी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन बेमेल का गठबंधन है और जो कभी एक दूसरे की शक्ल नहीं देखते थे आज वो गठबंधन में है. मालूम हो कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए विपक्षी नेताओं के इंडिया गठबंधन में पड़ी फूट पर बीजेपी लगातार हमलावर है और सियासी गलियारों में इंडिया गठबंधन के टूटने की भी चर्चा है.

'इंडिया गठबंधन घोषित करे अपना नेता'

वहीं इंडिया गठबंधन को बेमेल करार देते हुए सीपी जोशी ने कहा कि जो कभी एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते थे और एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे लेकिन आज साथ देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये मजबूरी में बना गठबंधन है और आप देखें उन्हें बंगाल में जाने से मना कर दिया और कोई नेता नहीं मान रहा है.

'गठबंधन बताए अपना एजेंडा'

वहीं जोशी ने आगे कहा कि गठबंधन में कोई किसी को अपना नेता नहीं मान रहा है और क्या ये लोग आपस में एकजुट होकर भारत में गरीबी रेखा से 25 करोड़ लोगों को बाहर आने से चिंतित है, क्या अयोध्या में राम मंदिर बन गया वो इनको अखर रहा है तो ये लोग किस मुद्दे पर गठबंधन कर रहे हैं. जोशई ने कहा कि गठबंधन के लोगों को अपना एजेंडा बताना चाहिए.

Next Article