For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Independence Day-2023 : छेड़छाड़ करने वालों को अब सरकारी नौकरी नहीं, CM ने की कई घोषणाएं

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय के दौरान 15वीं बार ध्वजारोहण किया।
11:15 AM Aug 15, 2023 IST | Anil Prajapat
independence day 2023   छेड़छाड़ करने वालों को अब सरकारी नौकरी नहीं  cm ने की कई घोषणाएं
Ashok Gehlot

Independence Day-2023 : जयपुर। 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय के दौरान 15वीं बार ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सीएम गहलोत ने ऐलान किया कि अब महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। साथ ही सीएम गहलोत ने जयपुर के रामगढ़ बांध, राजस्थान पुलिस में प्रमोशन और चिरंजीवी रक्षक योजना को लेकर भी कई घोषाणाएं भी की।

Advertisement

एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा हमारी योजनाओं की देशभर में चर्चा है। हमने जन कल्याण की एक से एक योजनाएं दी हैं। सोशल सिक्योरिटी के लिए मिनिमम इनकम स्कीम गारंटी कानून लागू कर दिया है। साथ ही सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से भी देशभर में सोशल सिक्योरिटी कानून लागू करने की मांग की है।

छेड़छाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार महिला सुरक्षा के प्रतिबद्ध है। हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए-नए कानून ला रहे है। अब महिलाओं से छेड़खानी करने वालों से हिस्ट्रीशीटरों की तरह व्यवहार होगा। महिलाओं और बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी, इसके लिए हम नियमों में प्रावधान करने जा रहे हैं। हिस्ट्रीशीटरों की जिस तरह थानों में तस्वीर लगती हैं, उसी तरह महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों की भी तस्वीरें लगाकर रिकॉर्ड रखा जाएगा।

चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना को भी बड़ा ऐलान

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में चल रही चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना के तहत अब सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों को 5 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। अब इस योजना में सम्मान राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया गया है।

ईसरदा बांध से भरेगा जयपुर का रामगढ़ बांध

उन्होंने कहा कि जयपुर का रामगढ़ बांध अब ईआरसीपी के तहत ईसरदा बांध से भरा जाएगा। इस कार्य पर 1250 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जयपुर जिले के आंधी, जमवारामगढ़, आमेर, चाकसू, गोविन्दगढ़, शाहपुरा, विराटनगर, पावटा, कोटपूतली ब्लॉक एवं अलवर जिले के थानागाजी एवं बानसूर ब्लॉक्स हेतु पेयजल योजना बनाई जा सकेगी। वहीं, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर एवं अलवर जिले के 53 बांधों को ईआरसीपी से जोड़कर भरा जाएगा। इससे ईआरसीपी की परियोजना लागत 1665 करोड़ रुपए बढ़ जाएगी और 13 विधानसभा क्षेत्रों के 11 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

अगले चरण में एक करोड़ लोगों को मिलेंगे स्मार्टफोन

सीएम गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत पहले चरण में 40 लाख बालिकाओं व महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। इस योजना के अगले चरण में 1 करोड़ और महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। जिसकी गारंटी के लिए 20 अगस्त से गारंटी कार्ड दिए जाएंगे। जिनको दिखाकर अगले चरण में वो अपना स्मार्टफोन निशुल्क ले सकेंगी।

राजस्थान पुलिस में प्रमोशन को लेकर बड़ा ऐलान

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान पुलिस महकमें में अब कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक पद तक की पदोन्नति भी समयबद्ध डीपीसी के माध्यम से की जाएगी। साथ ही कांस्टेबल से लेकर पुलिस महानिदेशक स्तर तक सभी पुलिसकर्मियों को राजस्थान पुलिस के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने का विशेष राजस्थान पुलिस पंचसती मेडल दिया जाएगा।

कोरोना का दंश झेलने वालों को भी राहत

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान मरने वालों के बच्चों को हमारी सरकार सरकारी नौकरी दे रही है। हमने लंपी से गाय मरने पर 40 हजार प्रति गाय तक का मुआवजा दिया है। कोरोना के दौरान निराश्रित परिवारों का सर्वे करवाया था और करीब 33 लाख एनएफएसए और नॉन-एनएफएसए परिवारों को 5500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई थी। एनएफएसए A परिवारों के साथ-साथ जिन नॉन-एनएफएसए परिवारों को कोरोना में आर्थिक सहायता दी गई थी, उन्हें भी आज से शुरू हो रही अन्नपूर्णा राशन किट योजना में निशुल्क राशन किट उपलब्ध करवाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:-‘भ्रष्टाचार, महंगाई, मणिपुर और भी बहुत कुछ… PM ने दिया 10 साल का हिसाब, जानें-भाषण की 20 बड़ी बातें

.