होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Independence Day 2023: राजस्थान की इन 2 महिला अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, CM गहलोत हुए गदगद

Independence Day 2023: राजस्थान की इन 2 महिला अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, CM गहलोत हुए गदगद
04:48 PM Aug 14, 2023 IST | Sanjay Raiswal

जयपुर। स्वतंत्रता दिवस-2023 के अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजस्थान की 2 वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। राजस्थान पुलिस के मुखिया उमेश मिश्रा ने इन सभी अधिकारियों को बधाई दी है। दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक एडीजीपी पुलिस सिविल राइट्स स्मिता श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हाउसिंग बिनीता ठाकुर को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है।

सीएम गहलोत ने दी बधाई…

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की दोनों वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने पर बधाई दी है। सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त करने पर एडीजीपी स्मिता श्रीवास्तव और एडीजीपी बिनीता ठाकुर को मेरी हार्दिक बधाई।

इन्हें मिलेगा पुलिस पदक…

प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। एएसपी बांसवाड़ा कान सिंह भाटी, एसीपी जोधपुर मांगी लाल राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक पुलिस दूरसंचार अजमेर वेद प्रकाश बालोदिया, पुलिस निरीक्षक टेकरी उदयपुर अनिल कुमार रेवाडिया, पुलिस निरीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर प्रशांत शर्मा, पुलिस निरीक्षक एमटी पीएमडीएस बीकानेर गुरजिंदर सिंह शामिल है।

इसी प्रकार उप निरीक्षक आरपीए जयपुर राम प्रसाद शर्मा, उप निरीक्षक एसओजी जयपुर गोपाल लाल जांगिड़, उप निरीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर सुरेंद्र सिंह शेखावत, प्लाटून कमांडर जयपुर हवा सिंह, सहायक उप निरीक्षक जयपुर कल्याण सहाय शर्मा, सहायक उप निरीक्षक डीएसबी जयपुर ग्रामीण बाबू लाल जाट, सहायक उप निरीक्षक सीआईडी ​​एसएसबी जयपुर पप्पू कुमावत, कांस्टेबल एमबीसी खेरवाड़ा उदयपुर नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल आरएसी जोधपुर छगना राम तथा कांस्टेबल एसओजी यूनिट अजमेर रामदेव को पुलिस पदक के लिये चुना गया है।

यह भी है तैयारी

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आरएसी बैंड द्वारा एसएमएस स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर बैंड वादन की तैयारी है। सोमवार शाम को 5:00 बजे से 6:00 बजे डीजीपी उमेश मिश्रा अगुवाई में बैण्ड वादन किया जाएगा।

एडीजीपी आरएसी विशाल बंसल ने बताया कि आम नागरिकों के लिए किए जा रहे इस बैंड वादन में सेंट्रल बैंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बैंड के साथ ही चौथी, पांचवी, तेरहवीं व चौहदवीं आरएसी एवं जयपुर पुलिस बैंड द्वारा अत्यंत आकर्षक मधुर स्वर लहरियां बिखेरी जाएगी।

Next Article