For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Ind vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया, अश्विन ने चटकाए 12 विकेट

10:27 AM Jul 15, 2023 IST | Mukesh Kumar
ind vs wi   भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया  अश्विन ने चटकाए 12 विकेट

भारत ने वेस्टइंडीज दौरे का पहला टेस्ट पारी और 141 रनों से जीत लिया है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा और अतिंम टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जायेगा। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर रहने वाले रविचंद्रन अश्विन और डेब्यूस्टार यशस्वी जायसवाल इस जीत के हीरो रहे है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 विकेट चटकाए है, जबकि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। इनके अलावा रोहित शर्मा ने भी शतकीय पारी खेली है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं’…मजदूर की बेटी लाई कुश्ती में सोना, जिद और मेहनत का जिंदा उदाहरण

भारतीय स्पिनर्स ने किया कमाल प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय स्पिनर्स गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में वेस्टइंडीज के 20 में से 17 विकेट स्पिनर्स ने ही चटकाए है। भारतीय स्पिनर्स ने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 9 विकेट चटकाए है। वहीं इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने 12 विकेट चटकाए है।

यशस्वी डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय

भारतीय टीम में टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए है। वो 171 रन बनाकर आउट हुए है, इनसे पहले शिखर धवन (187 रन) और रोहित शर्मा (177 रन) ने डेब्यू मैच में जायसवाल से ज्यादा रन बनाए थे।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम :​ रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट।

वेस्टइंडीज की टीम : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर, जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), रेमन रीफर, एलिक एथानेज, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, तगेनारायण चंद्रपॉल, जोमेल वारिकन।

.