For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Ind vs WI : तीसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी

12:55 PM Aug 09, 2023 IST | Mukesh Kumar
ind vs wi   तीसरे टी 20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया  सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी

Ind vs WI : भारत ने तीसरे टी20 में शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से पटखनी दी है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने धोनी की स्टाइल में छक्का मारकर भारत को मैच जिताया है। इस सीरीज का चौथा मैच 12 अगस्त 2023 को अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जायेगा। बता दें कि गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडिय स्टेडियम में वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। 161 रन के लक्ष्य भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की शानदार पारियों के बदौलत 17.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नया पोस्टर जारी किया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत करेगी अभियान की शुरुआत

सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 83 रनों की तूफानी पारी खेली है, उन्होंने 44 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली है। वहीं तिलक वर्मा ने 49 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा है। तिलक वर्मा के लिए यह सीरीज शानदार रही है। उन्होंने सीरीज के तीनों मैचों शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 20 रनों की शानदार पारी खेली है।

कुलदीप ने चटकाए 3 विकेट
तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम 2 बदलाव के साथ उतरी थी, ओपनर ईशान की जगह यशस्वी जायसवाल को लाया गया। वो डेब्यू मैच खेलने उतरे। बता दें कि कुलदीप यादव ने चोट के बाद शानदार वापसी की है। उन्हें रवि बिश्नोई की जगह टीम में वापस लाया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप यादव 3 विकेट लेने में सफल रहे।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय।

भारतीय टीम : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

.