IND vs SL: दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
IND vs SL T20 Series : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि घुटने के चोट की वजह से संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर हो गए है। उनकी जगह पर टीम में पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को शामिल किया गया है। बता दें कि पहली बार भारतीय टीम में जितेश को शामिल होने का मौका मिला है। उम्मीद है कि वह गुरूवार सुबह तक टीम से जुड़ जाएंगे।
BCCI ने सैमसन को लेकर दिया ये बयान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि संजू सैमसन के बाएं घुटने में पहले टी20 में फिल्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम आज दोपहर उन्हें स्कैन और विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह के लिए मुंबई ले गई थी। उन्हें आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। बता दें कि श्रीलंका की पारी के 13वें ओवर में संजू सैमसन को चोट लग लगी थी। थर्डमैन सीमा रेखा के पास एक गेंद को स्लाइड करते हुए रोकने की कोशिश में उनका घुटना शायद टर्फ पर फंस गया था। संजू सैमसन उस घटना के तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए थे।
सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए सैमसन
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन ने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नही किया। उनके लिए यह मैच लगभग भुला देने योग्य था। बल्ले से उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 2 रन बनाए। इसके बाद फील्डिंग करते हुए पहले ही ओवर में उन्होंने पथुम निसंका का कैच भी छोड़ दिया। पहले मुकाबले में संजू सैमसन कीपिंग नहीं कर रहे थे। जितेश को भारतीय टीम में ईशान किशन के कवर के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है। पिछले साल आईपीएल में जितेश ने पंजाब किंग्स के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया था। उस दौरान 12 मैचों में 163 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 234 रन बनाए थे। पंजाब की टीम में वह ज्यादातर फिनिशर के तौर पर ही खेलते थे।आईपीएल 2023 के लिए उन्हें पंजाब ने रिटेन भी किया है।