IND vs SL 1st ODI : भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया, वनडे सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
IND Vs SL 1st ODI : विराट कोहली के तूफानी शतक के बदौलत भारतीय टीम ने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए। उनकी टीम की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 108 रन बनाए है, इनके अलावा पथुम निसंका ने भी 72 रनों का योगदान दिया है। भारतीय टीम की ओर से उमरान के अलावा, मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
विराट कोहली ने ठोका शतक
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका है। उन्होंने 87 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा है। कोहली के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने भी अर्धशतक बनाया। लोकेश राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया।
उमरान मलिक की खतरनाक गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ उमरान मलिक ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट चटकाए है। उमरान के अलावा मोहम्मद सिराज 2 विकेट मिले। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल ने भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे है।
श्रीलंका की खराब शुरूआत
378 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरूआत खराब रही। पावरप्ले में ही टीम ने 38 रनों पर दो विकेट गंवा दिए। मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नाडो (5) और कुसल मेंडिस (0) को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद, सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और चरिथ असलंका ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 51 गेंदों में 41 रन की साझेदारी को उमरान ने तोड़ा, जब असलंका (23) को राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
5वें नंबर पर आए धनंजय डी सिल्वा ने निसंका के साथ मिलकर श्रीलंका के लिए कुछ उम्मीदें जरूर जगाई और दोनों ने मिलकर तेज गति से रन बनाए। लेकिन डी सिल्वा मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल को कैच दे बैठे। श्रीलंका 24.5 ओवर में 136 रनों पर अपना चार विकेट खो चुका था। इसके बाद श्रीलंका लक्ष्य से काफी दूर जाता दिखाई दिया, क्योंकि उमरान और चहल ने निसंका (72) और वानिंदु हसरंगा (16) को पवेलियन भेज श्रीलंका की बची चुकी उम्मीदें भी खत्म कर दी। वहीं श्रीलंका का स्कोर 32.2 ओवर में 179 पर 7 विकेट खो दिए। आखिरी में रजिथा ने शनाका का अच्छे से साथ निभाया, जिससे कप्तान ने एक यादगार पारी खेली।
वहीं शनाका ने 87 गेंदों में अपना शतक लगाया और रजिथा के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 73 गेंदों में अटूट 100 रनों की पार्टनर की। लेकिन श्रीलंका को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मेहमान टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 306 रन बनाए। कप्तान शनाका 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 88 गेंदों में 108 रन बनाए है।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका टीम : दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।