होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला आज, दूसरी सीरीज जीतने का मौका

11:22 AM Dec 21, 2023 IST | Mukesh Kumar

IND vs SA 3rd ODI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला गुरुवार (21 दिसंबर) को पार्क के बौलेंड पार्क स्टेडियम में शाम 4:30 बजे से खेला जायेगा। इस मुकाबले का टॉस शाम 4 बजे होगा। तीसरा वनडे जीतने वाली टीम वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगी। अभी 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने 8 विकेट से जीता था, जबकि दूसरा मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से जीता था।

यह खबर भी पढ़ें:– क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड? ब्रायन लारा ने की बड़ी भविष्यवाणी

अगर टीम इंडिया तीसरे वनडे को जीत लेगी तो अफ्रीका सरजमीं पर दूसरी वनडे सीरीज जीत लेगी। टीम ने 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में अफ्रीका में पहली वनडे सीरीज जीती थी। हालांकि पार्ल के मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। टीम ने इस मैदान पर 2 मैच जीते हैं और दोनों में हार का सामना करना पड़ा है।

पार्ल के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब
बोलैंड पार्क मैदान पर मेजबानों के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। टीम इंडिया ने यहां ओवरऑल 5 वनडे खेले हैं। इसमें 2 साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए हैं। इन दोनों मैचों में भारतीय टीम का हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम इस मेदान पर 2003 के बाद से जीत हासिल नहीं कर सकती है। भारतीय का अंतिम जीत नीदरलैंड के खिलाफ मिली थी। आंकड़ों की देखें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 15 द्विपक्षीय सीरीज हुई हैं। दोनों टीमों ने 7-7 सीरीज जीती हैं।

जानिए कैसे है पार्ल में बारिश का मिजाज
गुरुवार को पार्ल में बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है, यहां का मौसम साफ रहेगा। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मौका मिल सकता है। यहां हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियम तक रहे सकता है।

जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

​​​भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा/रजत पाटीदार, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका की टीम: ऐडन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और ब्युरन हेन्ड्रिक्स।

Next Article