IND vs SA : भारत के खिलाफ टी-20-वनडे और टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित, कई नए चेहरों को मिला मौका
IND vs SA : भारत के खिलाफ टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए दखिण अफ्रीका की टीम का अनाउंसमेंट हो गया है। टी-20 और वनडे फॉर्मेंट में एडेन मार्करम कप्तान बनाए गए हैं। वहीं टेस्ट में तेम्बा बावुमा ही अगुवाई करेंगे। हालांकि, अब उनसे ना केवल कप्तानी छीनी गई है, बल्कि टीम से बाहर भी कर दिए गए है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है।
यह खबर भी पढ़ें:– Rinku Singh को लेकर Ashish Nehra का बड़ा बयान, कहा- वह टी-20 वर्ल्ड कप के दावेदार
अफ्रीकाई टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में ओटनिएट बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीजके, नांद्रे बर्गर नए चेहरा हैं। वहीं वनडे में ऑटनिएट बार्टमैन और नांद्रे बर्गर के अलावा टोनी डी जोर्जी, मिहलाली पोंगवाना नए चेहरा होंगे। क्विंटन डिकॉक ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में टेस्ट में विकेटकीपिंग करने वाले काइल वेरेन को अब वनडे में भी विकेटकीपिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टेस्ट में डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन नए चेहरा हैं। वहीं, टी20 स्पेशलिस्ट माने जाने वाले ट्रिस्टन स्टब्स को टेस्ट में भी मौका दिया गया है।
🟢 SQUAD ANNOUNCEMENT 🟡
CSA has today named the Proteas squads for the all-format inbound tour against India from 10 Dec – 7 Jan 🇿🇦🇮🇳
Captain Temba Bavuma and Kagiso Rabada are amongst a group of players that have been omitted for the white-ball leg of the tour in order to… pic.twitter.com/myFE24QZaz
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 4, 2023
टेस्ट से बाहर हुए रसी वान डर डुसेन
तेम्बा बावुमा के अलावा कगिसो रबाडा भी उन खिलाड़ियों के समूह में हैं जिन्हें रेड बॉल क्रिकेट के लिए दौरे के व्हाइट बॉल फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है। टेस्ट सीरीज में यह दोनों वापसी करेंगे। वहीं, रसी वान डर डुसेन को केवल वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट और टी20 में उन्हें बाहर कर दिया गया है। हुसेन पिछले कुछ समय से कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के चयनकर्ताओं ने नए खिलाड़ियों पर विश्वास जताया है।
भारत के खिलाफ अफ्रीकाई टीम की घोषणा
अफ्रीका की टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनिएल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीजके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, आंदिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टिन स्टब्स, लिजाड विलियम्स।
अफ्रीका की वनडे टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनिएल बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली पोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, आंदिल फेहलकुवायो, तबरेज शम्सी, रसी वान डर डुसेन, काइल वेरेन, लिजाड विलियम्स।
अफ्रीका की टेस्ट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया
भारत की टी20 टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
भारत की वनडे टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।