IND vs PAK Asia Cup 2023: यहां फ्री में देखें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
IND vs PAK Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला आज खेला जायेगा। यह मैच श्रीलंका के कैंडी शहर में शाम 3 बजे से खेला जायेगा। इस बार एशिया कप 2023 की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है और यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जायेगा। अगर आप भी भारत-पाकिस्तान के मैच का लुप्त उठाना चाहते हैं तो लाइव स्ट्रीम मुक्त में देख सकते हैं, आइए जानते है कि भारत-पाकिस्तान का मैच लाइव कैसे देखें।
यह खबर भी पढ़ें:- Asia Cup 2023: भारतीय टीम करेगी बड़ा धमाका, एशिया कप में बस नेपाल से मैच हो जाने दीजिए
एशिया कप 2023 फ्री में कैसे देखें?
एशिया कप 2023 को Disney Hotstar मोबाइल ऐप पर HD क्वालिटी में फ्री में देख सकते है। कंपनी ने अनाउंसमेंट किया है कि जो यूजर्स टूर्नामेंट देखना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर हॉटस्टार इंस्टॉल करना होगा। आप यहां पर बिना पैसे खर्च किए लाइव मैच देख सकते हैं।
स्टेप 1 : एशिया कप का महामुकाबला देखने के लिए आप अपने मोबाइल फोन में Disney Hotstar ऐप को डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 2 : फिर Disney Hotstar ऐप को डाउनलोड होने के बाद ओपन करें।
स्टेप 3 : यदि कोई मैच लाइव है तो मैच देखने के लिए टॉप पर दिए गए बैनर का चुनाव करें।
स्टेप 4 : लाइव मैच या अन्य मैच देखने के लिए स्पोर्ट्स टेब के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
फ्री में देखें एशिया कप 2023
जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप मोबाइल पर एशिया कप देखेंगे तो आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। यह टूर्नामेंट फ्री में देखा जा सकता है, लेकिन यदि आप लैपटॉप, स्मार्ट टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।