For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IND vs NZ : वर्ल्ड कप में भारत की जानी-दुश्मन रही है न्यूजीलैंड, 2 दशक से मिलती आ रही है हार

12:09 PM Oct 21, 2023 IST | Mukesh Kumar
ind vs nz   वर्ल्ड कप में भारत की जानी दुश्मन रही है न्यूजीलैंड  2 दशक से मिलती आ रही है हार

IND vs NZ World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम 5वां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर यानी रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी। विश्व कप के इतिहास में न्यूजीलैंड अब तक भारतीय टीम पर भारी पड़ी है। भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 में आखिरी बार मैच जीता था। आंकड़ों की देखें तो 20 साल में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से नहीं जीत पाई है। ऐसे में धर्मशाला में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना बहुत मुश्किल है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- IND vs PAK : बाबर के आउट होते ही गुस्से में लाल हो गया नन्हा फैन, घरवालों के सामने तोड़ डाला टीवी

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड खराब
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच अभी तक कुल 9 मैच खेले गए है, जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 मैच में जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच बेनतीजा निकला है। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1975 में खेला गया था। वहीं वर्ल्ड कप में दोनों की लास्ट टक्कर 2019 में हुई थी, जिसमें न्यूजीलैंड विजयी रही थी।

आकड़ों की देखें तो अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं वर्ल्ड कप में दोनों की आखिरी टक्कर 2019 में हुई थी, उस मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत मिली थी।

जानिए भारत और न्यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी
वनडे मुकाबलों में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 116 मैच खेले गए है, जिसमें भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 7 मुकाबले बेनतीजा और 1 मैच टाई रहा है। ऐसे में देखने दिलचस्प होगा कि 2023 के वर्ल्ड कप में कौनसी टीम किस पर भारी पड़ती है।

जानिए भारत-न्यूजीलैंड में से कौन मारेगा बाजी
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है। दोनों टीमों ने 4-4 मैच खेल लिए हैं। रविवार को होने वाले दोनों की भिड़ंत में किसी एक टीम का विजयी रथ टूटेगा। देखनें वाली दिलचस्प बात यह होगी कि दोनों टीमों में बाजी मारती है। मौजूदा वक्त में न्यूजीलैंड प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है, जबकि भारतीय टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है।

जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड टीम :- केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर।

.