IND vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
IND vs NZ T20 Series : भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज पहला मुकाबला 27 जनवरी को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में खेला जायेगा। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। अब टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज जीतने पर होगी। हालांकि बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस सीरीज की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से हार्दिक पांड्या ने टी20 सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। हाल ही में जारी हुई आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम टॉप पर बरकरार है। जबकि इंग्लैंड दूसरे नंबर और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है।
भारत-न्यूजीलैंड के पहले टी20 में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 शुक्रवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जायेगा। मौसम विभाग की माने तो बारिश की आशंका नहीं है। यहां का तापमान 14 से 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। रायपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकता है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी।
भारतीय टीम : ईशान किशन, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की टीम : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ब्लेयर टिकनर, ईशा सोढ़ी, बेन लिस्टर, लोकी फर्ग्युसन।