For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरी बार क्लीन स्वीप किया, इंग्लैंड को पछाड़कर वनडे में बना नंबर वन

10:57 AM Jan 25, 2023 IST | Mukesh Kumar
ind vs nz   भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरी बार क्लीन स्वीप किया  इंग्लैंड को पछाड़कर वनडे में बना नंबर वन

IND vs NZ : भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 90 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। बता दें कि पहले बल्लबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रनों पर सिमट गई। कीवी टीम की तरह से सबसे ज्यादा रन डेवन कॉनवे (138) ने बनाए। कॉन्वे के अलावा हेनरी निकल्स ने 42 और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन बनाए।

Advertisement

वनडे में भारत बना नंबर वन
इस जीत के साथ भारत टी20 के बाद वनडे में भी नंबर वन टीम बन गई है। टेस्ट में हमारी रैंकिंग नंबर-2 है। टीम इंडिया ने तीसरी बार न्यूजीलैंड को वनडे में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले भारत ने 1988 और 210 में भी ऐसा कारनामा कर चुका है। इस जीत के साथ भारत लगातार 7वां वनडे मुकाबले में जीत दर्ज की है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ठोका शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेली है। रोहित ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली है। जबकि शुभमन गिल ने भी 78 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए है। इनके अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है।

कुलदीप- शार्दुल ने चटकाए तीन-तीन विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लेने में सफल रहे है। जबकि युजवेंद्र चहल को 2 सफलता मिली। हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक ने भी एक-एक विकेट चटकाए है।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लॉथम (कप्तान), ड्वेन कॉन्वे, फिन एलेन, हेनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्युसन, जैकब डफी, मिचेल सेंटनर और ब्लेयर टेकनर।

.