IND vs NZ 3rd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित playing 11
IND vs NZ 3rd T20 : भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो मरो का है। क्योंकि दोनों टीमें सीरीज में एक-एक की बराबरी पर है। अगर भारत यह मुकाबला जीतता है तो वह न्यूजीलैंड को लगातार चौथी बार हराएगा। इसके साथ भारतीय टीम लगातार छठी बार सीरीज जीतेगी।
भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे टी20 में कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज बारिश की आशंका नहीं है। यहां का तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकता है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा आप डीडी फ्री डिश पर आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
जानिए भारत और न्यूजीलैंड में किसका पलड़ा है भारी
दोनों टीमों की बल्लेबाजी की बात करें तो कुछ मामलों में टीम इंडिया थोड़ी कमजोर नजर आ रही है, ईशान किशन बांग्लादेश में अपने दोहरे शतक के बाद से अपनी बल्लेबाजी में लय हासिल नहीं कर पाए हैं, जबकि टर्निंग बॉल ने शुभमन गिल को परेशान किया है, जो टी20 फॉर्मेंट को दोहराने में सक्षम नहीं है। राहुल त्रिपाठी ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं किया है।
जानिए दोनों टीमों की सभांवित playing 11
टीम इंडिया : ईशान किशन, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की टीम : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ब्लेयर टिकनर, ईशा सोढ़ी, बेन लिस्टर, लोकी फर्ग्युसन।