For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IND vs NZ 3st ODI : न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

11:47 AM Jan 24, 2023 IST | Mukesh Kumar
ind vs nz 3st odi   न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया  जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ 3st ODI : भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और तीसरा मुकाबला होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में खेला जायेगा। अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह वनडे में नंबर वन बन जाएगी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे इतिहास में तीसरी बार न्यूजीलैंड को क्लीन स्पीप कर लेगी। आकड़ों की देखें तो 2010 में भारतीय टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में ऐसा कारनामा कर चुकी है। भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडै सीरीज में 5-0 से हराया था। इससे पहले भारतीय टीम ने 1988 में 4 मुकाबलों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

Advertisement

जानिए कैसे बनेगी टीम इंडिया नंबर वन

हाल में जारी हुई आईसीसी की सूची के अनुसार इंग्लैंड नंबर वन पोजीशन पर है, जबकि न्यूजीलैंड दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है। बता दें कि रैंकिंग सूची के टॉप-3 में शामिल तीनों टीमों के समान 113 रेटिंग पॉइंट हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम के रेटिंग पॉइंट्स 114 हो जाएंगे और वह नंबर-1 बन जाएगी।

भारतीय टीम का पलड़ा भारी
तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इस वक्त भारत के सभी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव बेहतरीन फॉर्म में है। दोनों गेंदबाज टीम को लगातार विकेट दिला रहे हैं।

भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे शनिवार को होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में खेला जायेगा। मौसम विभाग की मानें तो बारिश की आशंका नहीं है। यहां का तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इंदौर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकता है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी।

जानिए दोनों टीमों की संभावित पॉसिबल प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड टीम: टॉम लॉथम (कप्तान), ड्वेन कॉन्वे, फिन एलेन, हेनरी निकोलस, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्युसन, हेनरी शिप्ले, मिचेल सेंटनर और ईशा सोढ़ी।

.