For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IND vs NZ 1st ODI : भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

10:19 AM Jan 18, 2023 IST | Mukesh Kumar
ind vs nz 1st odi   भारत न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज  जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ 1st ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज (बुधवार) राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2017 में खेला गया था। जब भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। आकड़ों को देखें तो दोनों टीमों के बीच अबतक 6 वनडे सीरीज खेली गई है। जिसमें भारत ने सभी सीरीजों पर कब्जा किया है। वहीं न्यूजीलैंड भारत में अभी तक कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत पहला मुकाबला जीतकर वनडे सीरीज में बढ़त बना चाहेगा। बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड से आखिरी वनडे 3 फरवरी 2019 को वेलिंगटन में जीता था।

Advertisement

श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल
पीठ दर्द की वजह से श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि इस बल्लेबाज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 मैचों में 11 पारियों में 144.29 स्ट्राइक रेट 404 रन बनाए है, जिसमें इनके 2 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

भारत-न्यूजीलैंड के पहले वनडे में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे बुधवार को हैदराबाद में खेला जायेगा। मौसम विभाग की माने तो बारिश की आशंका नहीं है। यहां का तापमान 15 से 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हैदराबाद की पिच स्पिनर्स गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकता है।

जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड की टीम : ड्वेन कॉन्वे, फिन एलेन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, डाउग ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्युसन।

.