होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

IND vs IRE : भारत के खिलाफ आयरलैंड ने टी-20 सीरीज के लिए टीम घोषित की, इन 2 खिलाड़ियों को मिला मौका

01:01 PM Aug 05, 2023 IST | Mukesh Kumar

IND vs IRE T20 Series : भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरु हो रही है। वहीं आयरलैंड चयन समिति ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस स्क्वॉड में आयरलैंड ने ऑलराउंडर फिओन हैंड और लेग स्पिनर गैरेथ डेलानी को शामिल किया है। बता दें कि फिओन हैंड 2022 पुरुष टी20 विश्व कप के लिए आयरलैंड की टीम में चयन से चूक गए थे, जबकि डेलानी जून में जिम्बाब्वे में पुरुष एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर के दौरान लगी चोट से वापसी कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नया पोस्टर जारी किया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत करेगी अभियान की शुरुआत

एंड्रयू व्हाइट ने कही ये बड़ी बात
आयरलैंड पुरुष राष्ट्रीय चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने एक बयान में कहा है कि खिलाड़ियों को अवसर देने से सीरीज भी प्रभावित होती है, उम्मीद है कि भारत श्रृंखला टीम में नामित सभी 15 खिलाड़ी किसी ना किसी रोल में फिट बैठेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम का आयरलैंड पहुंचना समर्थकों के लिए रोमांचक है, लेकिन जैसा कि हमने पिछले साल दिखाया था कि हमारे पास खेल के मैदान पर उनकी बराबरी करने की प्रतिभा और आत्मविश्वास है।

मलाहाइड में खेले जायेंगे तीनों टी-20 मैच

भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी-20 मैच 18, 20 और 23 अगस्त को मलाहाइड में खेले जायेंगे। यह सीरीज 2024 में होने वाले विश्व कप की दृष्टि से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। बता दें कि आयरलैंड की टीम ने 2024 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन हासिल करने के बाद आयरलैंड की पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज है। यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना।

बता दें कि भारत और आयरलैंड ने जून 2022 में 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने 2-0 से सीरीज जीती, हालांकि मेजबान टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी, आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है, जो लंबे ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।

भारत के खिलाफ आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

Next Article