For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Ind vs Eng: रोहित शर्मा के आउट होते ही लड़खड़ाई टीम इंडिया, इंग्लैंड को दिया 230 रन का टारगेट

06:03 PM Oct 29, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
ind vs eng  रोहित शर्मा के आउट होते ही लड़खड़ाई टीम इंडिया  इंग्लैंड को दिया 230 रन का टारगेट

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 230 रनों का लक्ष्य प्राप्त करना है।

Advertisement

रोहित शर्मा ने पूरे किये 18 हजार रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे कर लिए हैं। रोहित ने यह उपलब्धि 457वीं पारी में हासिल की है। वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के नाम हैं।

टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। भारतीय टीम से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली। उनसे पहले, शुभमन गिल 9, विराट कोहली 0 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लिश टीम से डेविड विली ने तीन विकेट लिए। आदिल रशीद और मार्क वुड ने 2-2 विकेट लिए।

.