IND vs ENG : Jasprit Bumrah की यॉर्कर गेंद पर गच्चा खा गए Ben Stokes, Video देखकर आप भी कहेंगे OMG
IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 246 रनों पर सिमट गई है। इस मैच में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए है। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह-अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट चटकाए है। वहीं इस मैच में बुमराह ने एक ऐसी यॉर्कर गेंद फेंकी, जिसे इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स क्लीन बोल्ड हो गए, क्योंकि गेंद गिरने के बाद हवां में लहराती हुई विकेट में आ गई।
यह खबर भी पढ़ें:– MS Dhoni Defamation Case : बुरे फंसे महेंद्र सिंह धोनी, पुराने बिजनेस पार्टनर दर्ज करवाया मानहानि केस
Jasprit Bumrah की यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हुए Ben Stokes
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने स्टोक्स के ऐसी यॉर्कर फेंकी, जिसपर वो कच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। बेन स्टोक्स 76 रनों पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। वो टीम को संकट से बाहर निकाल रहे थे, लेकिन बुमराह के यॉर्कर पर गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड। इसके अलावा उन्होंने जो रुट को जडेजा के हाथों केच करवाया।
B. O. O. M 🎯
Absolute Cracker ⚡️ ⚡️@Jaspritbumrah93 🤝 Timber Strike
Relive that wicket 🎥 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sMHBIryZ5H
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
यशस्वी जयसवाल ने खेली शानदार पारी
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 76 रनों की नाबाद पारी खेली है। उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए है। वहीं इंग्लैंड 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 23 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए है। वहीं रोहित शर्मा 24 रन बनाए आउट हो गए।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच और मार्क वुड।