होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

IND vs BAN : बांग्लादेश से भिड़ने पुणे पहुंची भारतीय टीम, एयरपोर्ट पर नजर आए किंग कोहली

05:05 PM Oct 16, 2023 IST | Mukesh Kumar

IND vs BAN WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारत ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में मुकाबला खेलेगी। यह मैच 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम पुणे पहुंच गई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा एयरपोर्ट पर दिखाई दिए है, विराट कोहली ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया है। इसमें वो एयरपोर्ट से निकलते हुए दिखाई दे रहे है।

टीम इंडिया ने अपना पिछला मैच पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था, यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया है। अब पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा।

यह खबर भी पढ़ें:- IND vs PAK : बाबर के आउट होते ही गुस्से में लाल हो गया नन्हा फैन, घरवालों के सामने तोड़ डाला टीवी

जानिए भारत-बांग्लादेश के आंकड़े

भारत-बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 40 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, भारतीय टीम ने इस दौरान 31 मैच जीते हैं, जबकि 8 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश के लिए पुणे में खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा, उसे कड़ी टक्कर मिलेगी। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम पुणे पहुंच गई है। आकड़ों को देखें तो इस साल दोनों देशों के बीच इस साल सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है। यह मुकाबला एशिया कप 2023 का था। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 6 रनों से हारक का सामना करना पड़ा था, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

जानिए दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी।

बांग्लादेश टीम:- लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद।

Next Article