IND vs BAN : बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रनों का टारगेट, लिटन दास- तंजीद हसन ने जड़ी फिफ्टी
IND vs BAN World Cup 2023 : भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है। शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तंजीद हसन (51) और लिटन दास (66) की ओपनिग जोड़ी ने बांग्लादेश को शानदार शुरुआत दी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए है।
वहीं अब भारत को जीत के लिए 257 रन बनाए होंगे, भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी प्रदर्शन किया है, वहीं मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटाए है।
यह खबर भी पढ़ें:- IND vs BAN: बांग्लादेश को कमजोर न समझे टीम इंडिया, 16 साल पहले भारत को हराकर किया था वर्ल्ड कप से बाहर
तंजीद हसन और लिटन दास ने जड़े अर्धशतक
भारत के खिलाफ बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास और तंजीद हसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़े है। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी। लिटन दास 82 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली है। वहीं तंजीद हसन ने भी 43 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की तूफानी पारी खेली है। वहीं छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महमूदुल्लाह ने भी 48 रनों की शानदार पारी खेली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश टीम : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।