IND vs AUS WC 2023 Final : 20 साल बाद दुश्मन कंगारूओं से बदला लेंगे रोहित ब्रिगेड, 5 बार की चैंपियन को ऐसे देंगे शिकस्त
IND vs AUS WC 2023 Final : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जायेगा। 20 साल बाद दोनों टीमें एकबार फिर से आमने-सामने होंगी। 2003 में सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को फाइनल में रिकी पोटिंग की मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में हराकर लगातार दूसरा वर्ल्ड कप जीता था। टीम इंडिया 1983 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन भारत को निराशा ही हाथ लगी। इस बार उम्मीद होगी कि रोहित ब्रिगेड 20 साल पुराना हिसाब चुकता कर दे और सौरव गांगुली के अपमान का बदला ले।
यह खबर भी पढ़ें:– Angelo Mathews के भाई ने दी बांग्लादेशी कप्तान को धमकी, कहा- अब श्रीलंका आने पर होगा पत्थरों से स्वागत
टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करना भारत को पड़ा था महंगा
बता दें कि 23 मार्च 2003 को जोहांसबर्ग में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग चुनी और ये शुरुआती और आखिरी फैसला था। जो टीम इंडिया को हार की तरफ धकेल दिया। ऑस्ट्रेलियाई की तरफ से एडम गिलक्रिस्ट 47 रन और मैथ्यू हेडन 37 रनों की शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद रिकी पोंटिंग ने नाबाद 140 और डेमियन मार्टिन 88 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 359 रन बनाए।
सहवाग का रन आउट बना हार का कारण
भारतीय पारी की शुरुआत बहुत खराब रही, पहले ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे सचिन तेंदुलकर 4 रन बनाकर आउट हो गए, कप्तान सौरव गांगुली 24 और मोहम्मद कैफ 0 रन पर आउट हो गए। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के बीच 128 रनों की शानदार साझेदारी हुई, उस वक्त लग रहा था कि सहवाग रहे तो भारत यह मैच आसानी से जीत जायेंगे, लेकिन इसके बाद वीरेंद्र सहवाग की रन आउट हो गए, इसके साथ ही भारत की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई थी और भारत 234 रनों पर ऑलआउट हो गई।
रोहित का विराट गैम, कोहली-शमी लेंगे बदला
20 साल बाद भारतीय टीम में काफी बदलाव आ चुके हैं। तब सचिन तेंदुलकर, सहवाग, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ का अनुभव था तो अब रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव जैसे खतरनाक बल्लेबाज टीम में शामिल है और बुमराह-सिराज, शमी की कहर बरपाती हुई गेंदबाजी है, जो ऑस्ट्रेलियाई बेटिंग लाइन को तहस-नहस कर सकती है। अभी तक भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही है।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलियाई टीम : ट्रैविस हैड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेज़लवुड और एडम जेम्पा।