For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IND vs AUS WC 2023 Final : टीम इंडिया की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी

11:22 AM Nov 20, 2023 IST | Mukesh Kumar
ind vs aus wc 2023 final   टीम इंडिया की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो पर भड़के फैंस  सोशल मीडिया पर सुनाई खरी खोटी

IND vs AUS WC 2023 Final : टीम इंडिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से पटखनी दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी है। वहीं भारत का तीसरा बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है।

Advertisement

फैंस ने किया कैटलबोरो को ट्रोल
टीम इंडिया की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो भी सुर्खियों में छाए हुए है। कैटलबोरो को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे है। फाइनल मैच में कैटलबोरो के कुछ फैसले भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रहे है। एक मौका पर मार्नस लाबुशेन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज कर दी है। भारत ने रिव्यू लिया, लेकिन वो अंपायर्स कॉल निकला। अगर कैटलबोरा उस वक्त पर लाबुशेन को आउट दे देते तो भारत को विकेट मिल जाता।

भारतीय फैन्स का मानना है कि रिचर्ड कैटलबोरो जब भी बडे़ मैचों में अंपायर रहे हैं, टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी हुई। अगर पुराने आंकड़ों पर नजर डाले तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 सेमीफाइनल और टी-20 वर्ल्ड कप 2011 मैच में कैटलबोरो ही मैदानी अंपायर थे। दोनों मैचों में भारत के निराशा ही हाथ लगी है।

बता दें कि कैटलबोरो अंपायर बनने से पहले क्रिकेट भी खेल चुके हैं। कैटलबोरो ने 33 फर्स्ट क्लास और 21 लिस्ट-ए मैचों में कुल 1448 रन बनाए थे। इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ भी भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में अंपायर रहे है। रिचर्ड इलिंगवर्थ भी एक पूर्व क्रिकेटर रहे हैं।

टीम इंडिया चौथी बार फाइनल में पहुंची थी। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम ने सभी 10 मैच जीते थे। दूसरी तरफ कंगारू टीम ने लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया ने पहला सेमीफाइनल खेला था, जिसमें पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड को 70 रनों के अंतर से हराया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से पटखनी दी है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार फाइनल खेलने उतरी थी। उसे 2 बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 6 बार 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में खिताब जीता। उसने 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीता था।

.