Ind Vs Aus : Surykumar Yadav को फिर मिल सकता है मौका, दिल्ली टेस्ट में इस दिग्गज को खेलना मुश्किल
IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार आगाज किया है। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट को रोहित शर्मा की टीम ने ढ़ाई दिन में ही जीत लिया था। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी को दिल्ली में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट आई है। अय्यर का दिल्ली टेस्ट में खेलना मुश्किल है।
बता दें कि श्रेयस अय्यर को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसी कारण उनका नागपुर टेस्ट में खेलना मुश्किल है, वो अभी रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। अब उनकी इंजरी को लेकर बड़ी अपडेट आई है कि वो फिट नहीं है। इसी वजह से कोच राहुल द्रविड़ उन्हें सीधा टेस्ट मैच में उतारने की जोखिम नहीं ले सकते है।
श्रेयस अय्यर को फिट होना जरूरी
एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने रिहैब से गुजर रहे है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए बीसीबीआई ने कुछ मापदंड तय किए हैं। ऐसे में अय्यर को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए घरेलू मैच में खेलना होगा। जिस प्रकार रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया में वापसी से पहले रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।
श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार को मिल सकता है मौका
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर नहीं खेलते है, तो उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। हालांकि नागपुर टेस्ट में सूर्या ने डेब्यू किया था, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। अगर ऐसे में उन्हें दूसरी बार मौका मिलता है तो सूर्यकुमार के लिए यह बड़ा महत्वपूर्ण रहेगा।