Ind Vs Aus: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए काल बनेगा ये धाकड़ बल्लेबाज, अचानक हुई टीम में एंट्री
Ind Vs Aus 2st Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज दूसरा मुकाबला 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टैडियम मे खेला जायेगा। इस मुकाबले से पहले टीम इड़िया के लिए एक अच्छी खबर आई है। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हो गए है और उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है। अय्यर दिल्ली टेस्ट के लिए टीम इंडिया से जल्दी जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी पीठ की चोट के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैब सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। बीसीसीआई मेडिकल टीम ने अय्यर को मंजूरी दे दी है। श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से टीम में शामिल होंगे।
बता दें कि श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के मैच में चोटिल हो गए थे। उसके बाद क्या उन्हें सीधा प्लेइंग-11 में जगह मिलती है या नहीं, जहां उन्हें पूरे दिन फिल्डिंग करनी पड़ सकती है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट के लिए मंगलवार को दिल्ली पहुंची है।
नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से हराया
भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बनाई थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए और मार्नस लाबुशेन 17 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इनके अलावा मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव।