IND vs AUS: नागपुर में पिच को देखकर भड़के राहुल द्रविड़, मैनेजमेंट टीम को सुनाई खरी-खोटी
IND vs AUS 1st Test Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जायेगा। लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) नागपुर की पिच देखकर मैनेजमेंट टीम पर भड़क गए और उन्होंने बदलने का कहा है। बता दें कि पहले टेस्ट से पहले नागपुर की पिच को लेकर बवाल मच गया है। क्योंकि राहुल द्रविड़ पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मीथ ने भारतीय पिचों को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टेस्ट सीरीज से पहले हमने भारत से अभ्यास मैच नहीं खेलना सही फैसला बताया था।
नागपुर की हरी पिच को देखकर भड़के राहुल द्रविड़
पहले टेस्ट मैच के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने जो खास पिच तैयार करवाई थी। उस पिच को देखकर भारतीय टीम के मुख्य कोच भड़के गए, क्योंकि पिच पर ज्यादा हरी घास थी। कोच के आदेश के बाद पिच में कई बदलाव किए जा रहे है। सूत्रों की मानें तो नागपुर की पिच जो तैयार करवाई गई थी, वह स्पिन फेंडली नजर नहीं आ रही थी। घरेलू परिस्थितियों में टीम इंडिया को ऐसी पिच ज्यादा पसंद आती है जो स्पिनर के लिए मददगार साबित हो। लेकिन द्रविड़ ने जब पिच का मुआयना किया तो उन्हें पिच पसंद नहीं आई। इसके बाद उन्होंने पास वाली पिच को तैयार करने के आदेश दिए है।
जानिए भारत क्यों चाहती है स्पिन मददगार पिच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत स्पिन मददगार पिच चाहती है क्योंकि टीम इंडिया के पास 4 बड़े स्पिनर गेंदबाज हैं और इन्हें टेस्ट में उतार जा सकता है। इसमें ऑफ स्पिनर आर अश्विन टॉप पर है। इनके अलावा रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी शामिल है। आकड़ों की देखें तो ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों का रिकॉर्ड भारतीय स्पिन के खिलाफ अच्छा नहीं है। वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को 4 मैचों में से 3 जीतने जरूरी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान) चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एस भरत, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट।