Ind vs Aus : नागपुर टेस्ट में चला जडेजा-अश्विन का जादू, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर सिमटी
Ind vs Aus 1st Test Match : नागपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 63.5 ओवर में सिर्फ 177 रनों पर सिमट गई। वहीं जवाब में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए है। कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए थे, इनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 37 रन, एलेक्स कैरी ने 36 रन और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रनों का योगदान दिया।
नागपुर टेस्ट में चला जडेजा-अश्विन का जादू
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया है। जडे़जा ने 22 ओवर में सिर्फ 47 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे है। मार्नस लाबुशेन (49 ), स्टीव स्मिथ (37), पीटर हैंड्सकम्ब (31 ), टॉड मर्फी (0) और मैट रैनशॉ (0) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 15.5 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे है। इनके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने भी 1-1 विकेट चटकाए है। वहीं मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल करियर का 400वां विकेट लिया है। उन्होंने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया।
जानिए दोनों टीमों की playing eleven
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।