IND vs AUS: ICC ने रवींद्र जडेजा पर की बड़ी कार्रवाई, मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा
IND vs AUS: टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर आईसीसी ने बड़ी कार्रवाई की है। उनपर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि जडेजा पर अंपायरों की अनुमति के बिना अपनी अपनी उंगली पर क्रीम लगाने के लिए जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि रवींद्र जडेजा ने गेंद के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया है। क्रिकेटर के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिक अंक जुड़ने का मतलब है कि यह 2 साल में उनका पहला अपराध है।
नागपुर टेस्ट के पहले दिन हुई ये घटना
यह घटना नागपुर टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान हुई। जब आधी कंगारु टीम पवेलियन लौट चुकी थी। रवींद्र जडेजा ने बिना अंपायरों की अनुमति मांगे अपने हाथ की उंगली पर एक क्रीम का इस्तेमाल किया, जिसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो में साफ देख सकते है कि जडेजा ने गेंदबाजी शुरू करने से ठीक पहले अपने बाएं हाथ की उंगली में क्रीम लगाई। उस दौरान गेंद उनके हाथ में थी, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया था।
जडेजा ने स्वीकार की गलती
हालांकि रवींद्र जडेजा ने अपनी गलती स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी के अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है, इसी वजह से औपचारिक सुनवाई की कोई जरुरत नहीं थी।
मैच रेफरी संतुष्ट थे कि क्रीम पूरी तरह से चिकित्सा उद्देश्यों के लिए बांए हाथ की उंगली पर लगाई गई थी। बता दें कि जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 6 महीने की घुटने की चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की, जडेजा ने दोनों पारियों के दौरान कुल 7 विकेट लिए है, पहली पारी में उन्होंने 47 रन देकर 5 विकेट और दूसरी पारी में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए है। गेंदबाजी के साथ साथ उन्होंने बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया के लिए 70 रनों की पारी खेली है। मैच खत्म होने के बाद उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से हराया
नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रन और पारी से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बनाई थी। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 99 रनों पर सिमट गई। कंगारु टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए और मार्नस लाबुशेन 17 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इनके अलावा मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।