Ind vs Aus : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी
Ind Vs Aus Test Series : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों का आयोजन 9 फरवरी से भारत में किया जाना है। यह टेस्ट सीरीज भारत के दृष्टिकोण बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब रही तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट से बाहर हो गए है। वहीं उनके दूसरे टेस्ट में खेलने पर संशय बना हुआ है।
श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार की मिल सकती है जगह
चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर की जगह टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। हाल ही में उन्होंने आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 पुरस्कार जीता है। सूर्या अभी अच्छी फॉर्म में चल रहे है, कई दिग्गजों ने सूर्यकुमार को टेस्ट में शामिल करने की मांग कर चुके है। बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
(1) पहला टेस्ट/नागपुर/9-13 फरवरी/ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम।
(2) दूसरा टेस्ट/दिल्ली/17-21 फरवरी/अरुण जेटली स्टेडियम।
(3) तीसरा टेस्ट/धर्मशाला/1-5 मार्च/हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम।
(4) चौथा टेस्ट/अहमदाबाद/9-13 मार्च/नरेंद्र मोदी स्टेडियम।
टीम इंडिया का स्कवॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कवॉड
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, जॉश हेजलवुड, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।