होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ी, पहले टेस्ट से बाहर हुआ ये खतरनाक गेंदबाज

11:32 AM Feb 07, 2023 IST | Mukesh Kumar

Ind vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जायेगा। इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वह चोट के कारण नागपुर में नहीं खेलेंगे। जोश हेजलवुड का दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध है। उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया जा सकता है।

टेस्ट सीरीज से पहले जोश हेजलवुड चोटिल होने वाले पहले ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी नहीं है। उनसे पहले मिचेल क्टार्क चोट से जूझ रहे हैं। वहीं कैमरून ग्रीन भी अंगुली की चोट की वजह पहले मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे। बता दें कि जोश हजलवुड को पिछले महीने सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी को नागपुर में खेला जायेगा। यह मुकाबला सुबह 9:30 बजे विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा।
दूसरा टेस्ट : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी को दिल्ली में खेला जायेगा। यह मुकाबला सुबह 9:30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।
तीसरा टेस्ट : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च को धर्मशाला में खेला जायेगा। यह मुकाबला सुबह 9:30 बजे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा।
चौथा टेस्ट : सीरीज का आखिरी और चौथा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जायेगा।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान) चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एस भरत, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन।

Next Article