For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

नशे के कारोबारियों पर इनकम टैक्स की रेड, जयपुर सहित 5 शहरों में 27 ठिकानों पर छापेमारी

राजस्थान में नशे के कारोबारियों पर इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई की।
11:23 AM Jan 11, 2023 IST | Anil Prajapat
नशे के कारोबारियों पर इनकम टैक्स की रेड  जयपुर सहित 5 शहरों में 27 ठिकानों पर छापेमारी

जयपुर। राजस्थान में नशे के कारोबारियों पर इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई की। आयकर विभाग की टीम ने जयपुर सहित 5 शहरों में 27 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। विभागीय कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। राजधानी जयपुर, टोंक, देवली, लालसोट, खंडवा सहित कई शहरों में सुबह से ही आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।

Advertisement

सुबह 4 बजे से ही कार्रवाई जारी

जानकारी के मुताबिक मैसर्स ईद मोहम्मद निजामुद्दीन की फर्म सहित उसके रिश्तेदारों और सहयोगियों पर राजस्थान में 27 ठिकानों पर सुबह से ही आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। इधर, टोंक जिले में बुधवार सुबह 4 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची।

सुभाष मूर्ति बाजार और पुरानी टोंक में सर्च ऑपरेशन

सुभाष मूर्ति बाजार और पुरानी टोंक में मैसर्स ईद मोहम्मद निजामुद्दीन की फर्म पर आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे है। जैसे ही 50 से ज्यादा गाड़ियों में 200 से ज्यादा अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंचा तो हड़कंप मच गया। वहीं, उनियारा में भी मैसर्स ईद मोहम्मद निजामुद्दीन की फर्म सहित उसके सहयोगियों और रिश्तेदारों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है।

कई ब्रांडेंड बीडी की निर्माता है फर्म

बता दें कि मैसर्स ईद मोहम्मद निजामुद्दीन की फर्म मूल रूप से नशे के कारोबार में लिप्त है। यह फर्म चांद, तलवार, विक्टोरिया नम्बर 203 और दो भाई No 1 आदि ब्रांड नाम की बीड़ी की निर्माता है। साथ ही इस फर्म के कई पेट्रोल पंप सहित ट्रैक्टर एजेंसी के साथ-साथ करोड़ों की संपत्ति है।

.