For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Bilkis Bano Case: कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार से मांगा जवाब, कहा- वो फाइल लाएं जिसके आधार पर दोषियों को रिहा किया

07:51 AM Mar 28, 2023 IST | Supriya Sarkaar
bilkis bano case  कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार से मांगा जवाब  कहा  वो फाइल लाएं जिसके आधार पर दोषियों को रिहा किया

सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो गैंगरेप केस में 11 दोषियों को सजा में छूट को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र और गुजरात सरकार से जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान मामले में दोषियों की रिहाई के आधार वाले दस्तावेजों को लेकर सवाल किया। कोर्ट ने गुजरात सरकार को दोषियों की सजा में छूट संबंधी फाइल को अगली तारीख पर पेश करने को कहा।

Advertisement

8 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को तय की गई। यह याचिका बिलकिस बानो की तरफ से दाखिल की गई थी। पीठ में शामिल जस्टिस केएम जोसेफ ने कहा कि हमारे सामने कई हत्या के मामले हैं जिनमें अपराधी वर्षों से रिहाई नहीं होने से जेलों में सड़ रहे हैं। क्या यह ऐसा मामला है जहां अन्य मामलों की तरह स्टैंडर्ड को समान रूप से लागू किया गया है?

यह था गुजरात सरकार का मत

गुजरात सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि 15 अगस्त 2022 को छोड़े गए सभी 11 दोषी 14 साल या उससे अधिक की सजा काट चुके थे। साथ ही, उनका व्यवहार अच्छा पाया गया था। केंद्र सरकार की तरफ से भी दोषियों के रिहाई से जुड़े फै सले को हरी झंडी दी गई थी।

(Also Read- बंगला ही नहीं…अब राहुल गांधी के हाथ से ये सुविधाएं भी छिनेंगी)

.