For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

आमेर में है चमत्कारी देवी शीला माता का मंदिर, जाने क्या है इतिहास, किसने की थी स्थापना

03:24 PM Jun 09, 2025 IST | Ashish bhardwaj
आमेर में है चमत्कारी देवी शीला माता का मंदिर  जाने क्या है इतिहास  किसने की थी स्थापना

आमेर में है शीला माता
राजस्थान अपने राजसी ठाठ और ऐतिहासिक स्मारकों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है लेकिन सिर्फ स्मारकों की वजह ही नहीं जयपुर में बहुत से ऐसे मंदिर भी है जो अपनी पहचान दुनिया भर में रखते है यही कारन है की राजस्थान में प्रत्येक राज्य से आपको वर्ष भर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल सकती है। ऐसा ही एक मंदिर है आमेर स्तिथ शीला माता मंदिर जो जयपुर शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूर आमेर में स्थित है। ये मंदिर जयपुरवासियों की आराधना का केंद्र है हर साल नवरात्री में यहाँ मेला भरता है। जिसे देखने सिर्फ राजस्थान से ही नहीं पुरे विश्वभर से लोग आते हैं|

Advertisement

आकर्षण का केंद्र
आमेर देवी मंदिर का मुख्य द्वार चांदी से बना है जो मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र है। इसके अतिरिक्त इस द्वार पर माँ दुर्गा के नौ रूप शैलपुत्री ,ब्र्हम्चारिणी ,चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, महागौरी ,कालरात्रि, सिद्धदात्री उत्कीर्ण हैं। इसके साथ ही दस महाविद्याओं के रूप जिनमें उत्कीर्ण हैं। दस महाविद्याओं के रूप जिनमें काली,तारा,षोडशी,छिन्मस्ता,भुवनेश्वरी,त्रिपुर,भैरवी,धूमावती,बगलामुखी,मातंगी,कमला चित्रित हैं और इसी के साथ लाल पत्थर के गणेशजी की मूर्ति भी प्रतिष्ठित है।

मंदिर की स्थापना

आमेर महल का निर्माण महाराजा मानसिंह द्वितीय ने वर्ष 1906 में करवाया था। कहा जाता है की महाराजा मानसिंह ने बंगाल के राजा केदार सिंह से युद्ध के लिए बंगाल गए थे तब राजा मानसिंह ने माता से युद्ध में विजय प्राप्ति का आशीर्वाद माँगा और माता ने राजा मानसिंह को दर्शन देकर राजा केदार से स्वयं को मुक्त कराने की शर्त के साथ ही युद्ध में राजा मानसिंह की सहायता करने का आशीर्वाद भी दिया। तब राजा मानसिंह ने राजा केदार को युद्ध में हराया और देवी की प्रतिमा को मुक्त कराया था । युद्ध के बाद राजा मानसिंह ने आमेर महल में स्थापित किया।

.