SMS की माइक्रोबायोलॉजी लैब से चोरी 3 लैपटॉप में था कोरोना से संबंधित अहम डाटा, जांच में जुटी पुलिस
जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल की माइक्रोबायोलॉजी लैब से 3 लैपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी हुए लैपटॉप में कोरोना से संबंधित अहम डाटा था। लैब इंचार्ज डॉ. एसके सिंह ने SMS अस्पताल पुलिस थाने में 3 लैपटॉप की चोरी का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस लैब के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
लैब इंचार्ज डॉ. एसके सिंह ने मामला दर्ज कराया कि कोविड जांच के लिए तैयार की गई बैकमोल लैब में पीसीआर जांच मशीनों के तीन लैपटॉप चोरी हो गए है। 25 मार्च को शनिवार को शाम तक पीसीआर मशीनों के तीनों लैपटॉप लैब के अंदर थे। लेकिन, अगले दिन सुबह लैब खोली तो तीनों लैपटॉप गायब मिले।
ये तीनों मशीनें एक तालाबन्द कमरे में स्थापित थे। लेकिन, कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। लैब इंचार्ज ने बताया कि चोरी हुए लैपटॉप में कोरोना से संबंधित अहम डाटा था। ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।