होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजस्थान के जोधपुर शहर में भारी बारिश का असर,जोधपुर मंडल में हवा में झूला रेलवे ट्रेक

06:54 PM Sep 04, 2024 IST | Anand Kumar

Rain Railways affected: राजस्थान के दूसरे बडे जिले जोधपुर में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही रेल यातायात भी खाफी प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते रेल प्रशासन को 4 ट्रेने रद्द करनी पडी है तो वही 2 रेलसेवाओं को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। जोधपुर जिले के ओसिया विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ओसिया तिंवरी के माडियाई फाटक के पास तो हालात कुछ ऐसे हो गए कि रेलवे ट्रक भारी बारिश में हवा में झूल गया। इस ट्रेक के नीचे की मिट्टी गिट्टी पानी में बहने से रेलवे ट्रेफिक प्रभावित हो गया।

इसलिए प्रभावित हुई ट्रेने

जोधपुर मंडल के ओसियां-तिंवरी के मध्य भारी बारिश और जल भराव के कारण निम्न रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द रहेगी। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 4 ट्रेनें रद्द की गई है व दो को आंशिक रद्द किया गया है। भारी बारिश से रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी गिट्टी हटने से ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

हवा में झूल गया रेलवे ट्रेक

ओसियां तिवरी के माडियाई फाटक के पास का रेलवे ट्रेक भारी बारिश में हवा में झूल गया। इस ट्रेक के नीचे की मिट्टी गिट्टी पानी में बहने से रेलवे ट्रेफिक प्रभावित हो गया। ऐसे में सुबह साबरमती एक्सप्रेस रोकी गई और उसके बाद इस रुट से जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी। मौके पर रेलवे की टीम पहुंच कर काम शुरू कर दिया है। इधर ओसिया विधायक भैराराम सियोल ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उच्च अधिकारियों को हालात से अवगत करवाया।

यह ट्रेने रद्द

  1. गाड़ी संख्या 04874, आशापुरा गोमट-जोधपुर रेलसेवा रैक की कमी के कारण दिनांक 04.09.2024 को रद्द रहेगी।
    2.गाड़ी संख्या 04873, जोधपुर - आशापुरा गोमट रेलसेवा दिनांक 04.09.2024 को रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर - जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 04.09.2024 को रद्द रहेगी।
    4.गाड़ी संख्या 04865 भगत की कोठी-रामदेवरा रेलसेवा रैक की कमी के कारण दिनांक 04.09.2024 को रद्द रहेगी।

यह ट्रेने की गई आंशिक रद्द

  1. गाड़ी संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 04.09.2024 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रामदेवरा तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा रामदेवरा-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 04864, रामदेवरा - भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 04.09.2024 को रामदेवरा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा ओसियां तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा ओसियां-भगत की कोठी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
Next Article